33% उपस्थिति के साथ आज खुलेगा विवि
BRABU MUZAFFARPUR:- कोरोना को लेकर कई दिनों से बंद बिहार विश्वविद्यालय व कॉलेज सोमवार यानी आज से खुल जाएंगे। लेकिन छात्रों के लिए कॉलेज व विवि बंद रहेगा छात्रों के कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन चलता रहेगा।
33 फीसदी शिक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ विवि व कॉलेज खोलना है। कार्यालय से जुड़े कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक रहेगी। कॉलेज के प्राचार्य व PG विभागाध्यक्ष जरूरत के अनुसार कर्मियों को बुलाएंगे। विवि की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
विवि व College खुलने पर Covid प्रोटोकॉल का पालन करना है। सभी को मास्क लगाकर ही कॉलेज आना है। कॉलेज में सैनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी।
BY- J_JAIN
