विवि की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।
सरकार ने रविवार को स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 मई तक बंद कर दिया है। सरकार के फैसले पर विवि की भी नजर टिकी थी।
शाम में आदेश आने के बाद कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जो हालात है, उसे देखते हुए अगले आदेश तक कोई भी परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आगे संक्रमण की स्थिति और सरकार के दिशा-निर्देश के आधार पर समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। कुलपति डॉ. पाण्डेय नालंदा विवि के भी चार्ज में हैं। उन्होंने कहा कि वहां की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
विवि में अगले माह Graduation Part-1, PG फर्स्ट एवं फोर्थ सेमेस्टर, बीएड, एमएड समेत एक दर्जन बोकेशनल कोर्स की लंबित परीक्षाएं होनी थीं।
अब मई तक तो परीक्षाएं नहीं होंगी। जून में भी आसार कम ही नजर आ रहे हैं। स्नातक और पीजी की परीक्षा के लिए तो फॉर्म भी भरवाए जा चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि लंबित परीक्षाएं इस माह से शुरू होने की तैयारी हो चुकी थी।
PG Third Semester की परीक्षा भी एक दिन पहले खत्म हो गई। इससे विवि प्रशासन ने राहत की सांस ली है। छात्र डरे थे। सोशल डिस्टेंसिंग की मांग उठने पर दोनों परीक्षा भवन छात्रों को अलॉट कर केंद्राधीक्षक डॉ. विवेकानंद शुक्ला ने परीक्षा ली।
BY- J_JAIN
बिहार बोर्ड + BRABU मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरी, अन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले। | |
Facebook Group | |
Facebook Page | |
Telegram | |
WhatsApp Group | |
