24 अप्रैल तक University व College पूर्णरूप से बंद

24 अप्रैल तक University व College पूर्णरूप से बंद

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. 
21अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी के साथ 24 अप्रैल तक University व College पूर्णरूप से बंद कर दिया है. 
25 अप्रैल को रविवार है. इसके बाद 26 अप्रैल से 15 मई के बीच बिहार सरकार की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कर्मियों की 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ जो गाइडलाइन जारी किया गया है. उसके अनुसार ही रोस्टर बना कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. 

Class पहले की तरह Online ही ली जायेंगी

15 मई तक सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं. रजिस्ट्रार डॉ आरके ठाकुर ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर सभी पीजी हेड व कॉलेज के प्राचार्य को भेज दिया है. हालांकि, बंदी की अधिसूचना के साथ पत्र में कर्मियों के लिए एक शर्त लगा दी गयी है. बंदी अवधि में कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं. आवश्यकता के अनुसार उन्हें इमरजेंसी वर्क पड़ने पर बुलाया भी जा सकता है. इधर, रजिस्ट्रार ने छात्रों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि बंदी अवधि व इसके बाद जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विवि व कॉलेज ओपेन होगा, तब अतिआवश्यक काम रहने पर ही वे लोग University व College में आयेंगे, बिना काम University व College में नही आने अपील की हैं.

विवि ने लिया ये निर्णय

• रोस्टर बना कर 26 अप्रैल से कर्मियों की लगेगी ड्यूटी

• 26-15 मई के बीच नहीं होंगी कोई परीक्षाएं ऑनलाइन ली जायेंगी सभी तरह की Class

• रजिस्ट्रार ने Students व Parents से की बिना काम University व College नहीं आने की अपील 

• मुख्यालय में रहना होगा अनिवार्य

BY- J_JAIN

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >