होली और शब-ए-बारात को लेकर संग्रामपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
संग्रामपुर:- होली और शब-ए-बारात को लेकर संग्रामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद और सीओ सुरेश पासवान ने क्षेत्रभर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए कहा कि होली को प्रेम और भाईचारे की शांतिपूर्वक मनाएं। साथ ही शब ए वारात भी है इसलिए दोनों समुदाय मिलजुलकर एक दूसरे के पर्व में भाईचारे की भावना से सहयोग करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में आए लोगों ने होलिका दहन के कुछ स्थलों का जिक्र किया जहां हर साल शांतिपूर्वक होलिका दहन होता रहा है। इस बार रविवार को होलिका दहन और सोमवार को होली का पर्व मनाया जाएगा। राजीव नयन ने सभी जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रवुद्ध लोगों को आगाह किया कि होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी साथ ही डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी है।
मनाही के बावजूद यदि डीजे बजाते पाए गए तो कार्रवाई तय है।
Facebook Group : Join Now
दरियापुर से आए लालबाबू खां, महबूब खां, इरफान खां ने बताया कि शब-ए- बारात को शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। बैठक में आशुतोष पांडेय, मुखिया राय, सुबोध कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार, मुखिया सुदिष्ट कुमार, सरपंच सुदिष्ट पासवान, पूर्व मुखिया श्रीभगवान गिरी, नवल सिंह, विनोद सिंह, पुनदेव सहनी, सरपंच कामेश्वर प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।
BY- J_JAIN
