टॉपर के कॉपीयो की जांच पुनः करेगा बोर्ड
टॉपर छात्रों की कॉपी अपने स्तर से बिहार बोर्ड दुबारा जांचेगा। इसे लेकर इंटरमीडिएट के सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को अपने केंद्र पर रविवार को उपस्थित होने का निर्देश मिला था केन्द्र खुले भी, मगर विशेष दूत के न आने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब निदेशकों को सोमवार का इंतजार है। बताया गया कि बोर्ड की ओर से केंद्र को रोल कोड और रोल नंबर के साथ संबंधित विषयों की सूची भी भेजी गई है। इंटर की थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल का भी अंक मांगा गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने सभी मूल्यांकन केंद्रों के निदेशक को निर्देश दिया था
इंटर की कॉपी जांच लगभग सभी जिलों में खत्म हो चुकी है। हर विषय में टॉपर बच्चों की कॉपी बिहार बोर्ड की ओर से अपने स्तर पर दुबारा जांची जाती है। इंटर की ध्योरी की जांची गई कॉपियां अभी मूल्यांकन केन्द्रों पर ही है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन निदेशक को रविवार को अपने अपने केन्द्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया था। बोर्ड का निर्देश था कि थ्योरी की कॉपी के बैग नंबर, बार कोड नंबर, विषय, विषयकोड की सूची के अनुसार केन्द्र निदेशक उपलब्ध कराएंगे इसके लिए विशेष दूत को केन्द्रों पर भेजा जा रहा है।
दिन भर केन्द्रों पर होता रहा विशेष दूत का इंतजारः मूल्यांकन केन्द्रों पर दिन भर विशेष दूत का इंतजार होता रहा। जिला स्कूल के केन्द्र निदेशक रूपक कुमार, बीबी कॉलेजिएट के सुनील कुमार, चैपमैन के मदन कुमार, डीएन स्कूल के केन्द्र निदेशक आदि ने कहा कि हमलोग केन्द्र खोल कर बैठे थे, मगर देर शाम तक विशेष दूत नहीं आए सोमवार को फिर बोर्ड के निर्देशानुसार काम किया जाएगा। टॉपर बच्चों की कॉपीया मंगाई गई है।
बिहार बोर्ड + BRABU मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरी, अन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले। | |
Facebook Group | |
Facebook Page | |
Telegram | |
WhatsApp Group | |