90 फीसदी छात्र Pass, स्नातक पार्ट- 3 में
स्नातक पार्ट-3 सत्र 2017-2020:- 68 हजार छात्रों ने स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा दी थी। तीन महीना पहले यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है।
स्नातक पार्ट-3 रिजल्ट डाउनलोड Click Here
परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 90 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। छात्रों को अंक-पत्र डाउनलोड करने की भी सुविधा दी गई है।
डाउनलोड किये गये अंक पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि:-
डाउनलोड किये गये अंक पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहती है तो छात्र संबंधित कागजातों के साथ वह अपने कॉलेज में प्राचार्य के पास आवेदन जमा करेंगे। प्राचार्यों को आवेदन संग्रह कर विशेष दूत के माध्यम से उसे विवि के परीक्षा विभाग में भेजना होगा। साथ ही कहा कि जिन छात्रों का रिजल्ट लंबित होगा वे छात्र 15 दिनों के अन्दर आवेदन कॉलेज में जमा करेंगे। इस अवधि में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
WhatsApp Groups- JOIN NOW
एक से तीन माह के अन्दर पेंडिंग सुधार के लए आवेदन दिए जाने पर 100/-रू एवं तीन महीने से छह महीने के अंदर परिणाम सुधार के लए दिए गए आवेदन पर 200/- रू० देय होगा। छह महीने के पश्चात् पेंडिंग का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
BY- J JAIN
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021, का Answer Key जारी
