बिहार बोर्ड की लापरवाही, मृत शिक्षक को बनाया मैट्रिक की कॉपी जांच का प्रधान परीक्षक

 बिहार बोर्ड की लापरवाही, मृत शिक्षक को बनाया मैट्रिक की कॉपी जांच का प्रधान परीक्षक

भवानीपुर (पूर्णिया):- मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बोर्ड की ओर से एक मृत शिक्षक को प्रधान परीक्षक बना दिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने बताया कि जिस शिक्षक को बोर्ड की ओर से प्रधान परीक्षक बनाया गया है, उनकी मौत एक साल पहले हो चुकी है. 

जानकारी के अनुसार, बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक विशेश्वर मंडल का 8 मार्च 2020 को निधन हो गया था. उसके बाद 11 मई को सहायक शिक्षक ललित कुमार साह को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया. 

WhatsApp Groups-  JOIN NOW

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 13 फरवरी 2021 को जारी नियुक्ति पत्र में मृत प्रधानाध्यापक विश्वेश्वर मंडल को प्रधान परीक्षक बनाया गया है. उन्हें सोशल साइंस विषय के लिए मां काली उवि मधुबनी से संबंद्ध किया गया है. इसमें लिखा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17.03.2021 तक होगा.

BY- J_JAIN

90 फीसदी छात्र Pass, स्नातक पार्ट-3 में