इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021, का Answer Key जारी
बिहारर विद्यालय परीक्षा समिति, द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 की कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% ( पचास प्रतिशत) अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR (optical Mark Reader) आधारित उत्तर-पत्रकों (Answer-Sheets) का प्रयोग सभी विषयों के परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गए उत्तर के मूल्यांकन (जाँच) के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों का Answer Key तैयार कराया गया है, वह समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
WhatsApp Groups- JOIN NOW
इसके संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति (परीक्षार्थियों ) को कोई आपत्ति हों, तो वे दिनांक 16.03.2021 तक समिति के वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी व्यक्ति/ व्यक्तियों द्वारा दर्ज आपत्ति/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
|
Download answer key |
|
|
Official Website |
BY- J_JAIN
