कल से सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 9 तक का, नामांकन शुरू
पटना:- प्रदेश के सभी 80 हजार सरकारी विद्यालयों में सोमवार से कक्षा 1 से 9 तक में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान चलेगा। एक अप्रैल से नये सत्र के आगाज से पहले यह बड़ा नामांकन अभियान है जिसमें शिक्षा विभाग के अफसरों के अलावा सभी प्रधानाध्यापकों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों, पंचायत प्रतिनिधियों, टोला सेवकों तथा विद्यालय शिक्षा समितियों को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने विद्यालय के पास पड़ोस के गांव- वालों के बच्चों के शत-प्रतिशत नांमाकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 20 मार्च तक चलने वाले नामांकन अभियान पर निगरानी के लिए सभी जिलों में एक-एक नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। विद्यालयों में बच्चों के दाखिले के क्रम में प्रवेशोत्सव भी मनेगा। इसमें अभिभावकों का स्वागत और सम्मान होगा। प्रमाण पत्र और आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में माता पिता और अभिभावक की घोषणा के आधार पर सभी बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। कक्षा नौ में दाखिले हेतु एसएलसी देना जरूरी होगा।