आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं PDS दुकानदार, कहा- तीस हजार वेतन,सोमवार को मिले सप्ताहिक छुट्टी

आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं PDS दुकानदार, कहा- तीस हजार वेतन,सोमवार को मिले सप्ताहिक छुट्टी


संग्रामपुर/ पू• च प्रखंड में जनवितरण के दुकानदार आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सभी पीडीएस डीलरों ने सरकार से आठ सूत्री मांगे रखी है। जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक आगामी एक फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। 


इस दौरान उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण नहीं होगा। इसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें प्रखंड भर के जन वितरण विक्रेता उपस्थित हुए और सभी विक्रेताओं के सहमती से अपना-अपना पॉस मशीन प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद के पास जमा करवाया। 


वहीं प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद के द्वारा बताया गया की हम लोग बिना तनख्वाह के मजदूर बन गए हैं, सरकार 90 पैसा कमीशन पर हम लोगों से जबरन काम करवा रही है और राशन वितरण के अलावा हम लोगों के आधार से संबंधित ई केवाईसी करना मृत विवाहित लोगों की सूची बनाना, आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को घर-घर से बुलाकर बनवाना आदि कामों को हम सब से जबरदस्ती करवाया जाता है। जिससे हम लोगों को पूरे महीने काम करना पड़ता है बदले में हमें 90 पैसे कमीशन के रूप में दी जाती है। वह भी समय से नहीं दिया जाता है। 


इसलिए हम सभी डीलर भाइयों के साथ 1 फरवरी 2025 से 8 सूत्री मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रमुख मांगे हमारी ₹30000 प्रतिमा वेतन तथा₹300 प्रति कुंटल मार्जिन मनी,अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, निलंबन आदेश, खाद्यान्न का आवंटन बराबर कराने को लेकर जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोग वितरण नहीं करेंगे। 


मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नंदकिशोर मिश्रा अजीत सिंह भाग नारायण सिंह राजेश्वर प्रसाद सिंह कैसर रेजा उदयानंद उपाध्याय आदि प्रखंड भर के डीलर उपस्थित रहे।