Khan Sir Real Name: पता चल गया बीपीएससी के इस नोटिस से खान सर का असली नाम , यहां देखे
Khan Sir Real Name: बिहार के मशहूर Teacher खान सर को BPSC ने शनिवार को नोटिस भेजा है
आपको जानकारी के लिए बता दें आयोग ने उनके पांच सेंटर पर नोटिस भेजा है, नोटिस में आयोग का कहना है सीट बेचने का आरोप लगाते हुए कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है Khan Sir द्वारा।
क्या है खान सर का असली नाम ?
खान सर Social Media पर हेमशा सुर्ख़ियों में रहते हैं, खान सर से कई मौकों पर उनका असली नाम पूछा गया लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।
अब बीपीएससी ने उनके खिलाफ Legal Notice भेजा है नोटिस में जिक्र हैं फैजल खान @ खान सर की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि ये निराधार भी है.
इन्होनें अभ्यर्थियों को BPSC के खिलाफ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है। आयोग ने कहा कि आप 15 दिनों के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगिये।