Mukhyamantri Inter Kanya Utthan Yojana 2024

Mukhyamantri Inter Kanya Utthan Yojana 2024: इंटर प्रोत्साहन राशि 25 हजार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या-क्या लगेगा डॉक्युमेंट , यहां से करें आवेदन 

Mukhyamantri Inter Kanya Utthan Yojana 2024:- अच्छी खबर, बिहार बोर्ड से जो भी छात्रा 2024 में इंटर उत्तीर्ण हुई है उनका मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना 25,000/- रूपया प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

इंटर उत्तीर्ण छात्रा 25,000/- रूपया प्रोत्साहन राशि के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन Medhasoft पोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं।

छात्रा अपना ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए गए लिंक से कर सकती हैं। सभी कोटि की अविवाहित छात्रा इस योजना की पात्र हैं।


मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ बिहार बोर्ड से 2024 में इंटर उत्तीर्ण केवल छात्रा ही ले सकती है।

मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी :-

• छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
• छात्रा का खुद का बैंक पासबुक हो ।
• छात्रा अविवाहित होनी चाहिए।
• बैंक अकाउंट-आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-


• इंटर मार्कशीट
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• आधार कार्ड
• बैंक खाता

Important Notice:- 

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।


Registration Last Date - 31/05/2024

Log In (Final Submit) Click Here

Online Registration Click Here


Official Website Click Here
 
Telegram Group Join Now

WhatsApp Group Join Now