Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024। बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु

Bihar Rabi Fasal Bima 2023-24:- बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आप सभी इस योजना तहत 8 हजार से 10,000 रुपया तक का लाभ उठा सकते हैं।


साथ ही आपको यह भी बताते चलें इसका लाभ बिहार राज्य के सभी रैयत, गैर- रैयर, आंशिक रुप से रैयत व गैर- रैयत किसान ले सकते हैं।

किसान रबी फसले (ईख, गेहूं, रबी मकई, चना, मसूर, अरहर, राई - सरसो, प्याज और आलू) का बीमा कर इसका लाभ ले सकते हैं।

ईश योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क आवेदन कर सकते है। किसी नजदीकी साइबर कैफ़े से या अपने घर के कंप्यूटर

या मोबाइल के द्वारा। आवेदन करने के लिए नीचे लिंक तथा सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई है।


Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 के लिए आवश्यक कागजात :-

रैयत किसान के लिए:-

1. आधार संख्या
2. मोबाईल नंबर (OTP के लिए)।
3. बैंक खाता विवरण
4. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC/RASID
5. स्व-घोसना-पत्र
6. आवेदक का फोटो
7. किसान पंजीकरण

गैर-रैयत किसान के लिए :-

1. आधार संख्या
2. मोबाईल नंबर (OTP के लिए)।
3. बैंक खाता का विवरण |
4. स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य / कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)।
5. आवेदक का फोटो ।
6. किसान पंजीकरण



Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी:-

• 1 फसल से ज्यादा फसलों की चुनने की सुविधा

• अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान

• 7500 रुपया प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)

• 10000 रुपया प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

• किसान सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15545 व 18001800110

Online Form Start Date- 03/01/2024

Last Date- Update Soon 


Online Apply

Click Here

Log In

Click Here

Official Notice

Click Here

Find Your Kisan Registration Number

Click Here

WhatsApp Group

Click Here


TELEGRAM GROUP

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here