स्नातक सत्र 2019-22 के उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार राशी के लिए सबसे पहले जमा करना होगा डॉक्युमेंट , यहां देखे पूरी जानकारी

स्नातक सत्र 2019-22 के उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार राशी के लिए सबसे पहले जमा करना होगा डॉक्युमेंट , यहां देखे पूरी जानकारी

स्नातक सत्र 2019-22 के उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाली 50 हजार राशी के लिए 

छात्राओं को अब संबंधित कॉलेजों में डॉक्युमेंट जमा करना होगा।

BRABU के अंगीभूत, Government व स्थायी संबंधन वाले 59 College से सत्र 2019-22 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है. 

पूर्व में BRABU के DSW कार्यालय में डॉक्युमेंट जमा किया जा रहा था. लेकिन अब ज्यादा भीड़ और 

छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए डॉक्युमेंट कॉलेज में जमा किया जा रहा हैं।

स्नातक सत्र 2019-22 के उत्तीर्ण छात्रा अपना डॉक्युमेंट कॉलेज में 14 October, 2023 तक जमा कर सकती है।


क्या क्या जमा करना है डॉक्युमेंट ?

• स्नातक तृतीय अंक पत्र की छायाप्रति 

• स्नातक पंजीयन पत्र (Registration) की छायाप्रति 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


• निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति 1 प्रति

• आधार कार्ड की छायाप्रति 1 प्रति

• मोबाइल न० एवं इमेल आई०डी०


Note:- जिन विषयों का संबंधन नहीं है, उससे संबंधित छात्राओं को लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा स्ववित्तपोषित विषय और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की छात्राओं को भी लाभ नहीं मिलेगा।