क्या बिना B.Ed किए शिक्षक बन सकते हैं, जानिए कैसे

क्या बिना B.Ed किए शिक्षक बन सकते हैं, जानिए कैसे 

Government Teacher Without B.Ed:- अगर आपके भी दिमाग इस बात का संसय की बिना B.Ed के भी शिक्षक बन सकते हैं या नहीं , 

तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपका संसय दूर करने वाले हैं।

आपको बता दें आमतौर यह नियम व योग्यता सभी को पता है कि, सरकारी या प्राईवेट स्कूलो मे प्राइमरी, अपर प्राइमरी, Secondry, 

Senior secondary लेवल पर शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए B.Ed करना जरूरी है और ये सत्य भी है,

लेकिन आपको ये भी बता दें इसके भी कुछ अपवाद (Exception) है अर्थात् कुछ मामले मे ऐसा पाया गया है 

जहां पर आपको शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती है और बिना B.Ed की डिग्री के भी अप्लाई कर पाते है। PGT Computer Science का शिक्षक बनने के लिए।

PGT Computer Science का शिक्षक बनने के लिए B.Ed होना जरुरी नहीं है लेकिन कम्प्यूटर साईंस या IT मे B.E/ B. Tech होने चाहिए तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर पायेगे।