BRABU TDC PART-2 Exam Guidelines: आज से शुरू होगी स्नातक सत्र 2020- 23 पार्ट-2 की परीक्षा, परीक्षा में शामिल होने से पहले ज़रूर पढ़े ये दिशा निर्देश
BRABU TDC PART-2 Exam Guidelines:- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020- 23 पार्ट-2 की परीक्षा 15 May, 2023 यानी आज से शुरू होगी।
इसके लिए BRABU द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर दिया गया है, विद्यार्थी परीक्षा में
शामिल होने से पहले एक बार दिशा निर्देश ज़रूर पढ़े ताकि उन्हे एक्जाम हॉल में कोई दिक्कत न हो।
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
1 परीक्षार्थी को नियत समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना है।
2. परीक्षार्थी को अपने साथ फोटो सहित मूल (Original) पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड /वोटर कार्ड/ ड्राविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक) जरूर डॉक्युमेंट लाए।
3. परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने नहीं दिया जाएगा और वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
4. जो उत्तर पुस्तिका एक बार सोपी जा चुकी है, यह किसी भी दशा में परीक्षार्थी को लौटाया नहीं जायेगा।
5. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है पाये जाने की स्थिति में मोबाइल को जब्त कर परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जायेगा।
6. यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में कोई आपत्तिजनक या अनुचित बात लिखने पर अपराधी पाया जायेगा ।
7. प्रधान निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्ति के पहले न तो कोई अपनी सीट छोड़ेगा और न परीक्षा-कक्षा से बाहर जायेगा।
8. यदि अभ्यर्थी की फोटो अस्पष्ट त्रुटि है तो यह Admit Card किसी भी अवस्था में मान्य नहीं होगा।
9. परीक्षा में किसी प्रकार की पाठ्यपुस्तक / सहायक पुस्तक मोबाइल कैलकुलेटर इत्यादि नहीं लायी जा सकती है ।
10. परीक्षा कक्ष में अशांति उत्पन्न करने वाले विद्यार्थी नियमानुसार दंड के भागी होंगे।