BRABU UG ADMISSION 2023: स्नातक सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए 1 मई से खुलेगा पोर्टल, एक अगस्त से कक्षाएं होगी शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल.
BRABU UG ADMISSION 2023:- बिहार विवि में स्नातक सत्र 2023-26 में दाखिले की प्रक्रिया 01 May, 2023 से शुरू करने की तैयारी है।
DSW प्रो. अभय कुमार सिंह का कहना है कि एडमिशन कैलेंडर तैयार कर लिया गया है, लेकिन बिहार बोर्ड, ICSE और CBSE परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इसे अभी टेंटेटिव ही माना जाएगा। एक महीने तक लिया जाएगा आवेदन
स्नातक में नामांकन (Admission) के लिए 01 May, 2023 से 30 May, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे।
इसके बाद सात जून से 14 जून के बीच First Merit List का दाखिला होगा।
Second Merit List 20 June, 2023 को जारी होगी और 27 जून तक दाखिला होगा। Third Merit List चार जुलाई को जारी होगी और
11 July, 2023 तक दाखिला लिया जाएगा। 25 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 01 August, 2023 से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।