Inter Exam 2023: इंटर परीक्षा के चौथे दिन 58 परीक्षार्थी निष्कासित छह फर्जी पकड़े गये, यहां देखे जिलावार सूची
Inter Exam 2023:- बिहार बोर्ड द्वारा चल रही इंटर परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी व दूसरी में इतिहास विषय की परीक्षा हुई।
इस दौरान राज्य भर से 58 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। वहीं 6 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये।
जिलावार निष्कासित हुए परीक्षार्थी की सूची :-
• सारण 02
• गोपालगंज 01
• मधुबनी 02
• समस्तीपुर 05
• सहरसा 05
• पटना 03
• नालंदा 02
• भोजपुर 03
• कैमूर 01
• नवादा 12
• औरंगाबाद 02
• अरवल 04
• सीतामढ़ी 05
• वैशाली 07
• प.चंपारण 01
• भागलपुर 03