BSEB 12th Exam 2023 Guidelines: आज से शुरू होगी इंटर परीक्षा, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें जरूरी नियम, भुल कर भी न करे ये गलती
BSEB 12th Exam 2023 Guidelines:- यदि आप बिहार बोर्ड द्वारा आज यानि 01 February 2023 से शुरू हो रही इंटर वार्षिक परीक्षा- 2023 में
सामिल होने वाले हैं तो आप बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देश जरूर
देख ले जो की नीचे दिया गया है। ताकि आपको परीक्षा सेंटर पर परेशानी न हो
• परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर आने पर पाबंदी लगाई गई है।
• हर एग्जाम सेंटर पर Videography होगी ।
• हर केंद्र पर धारा 144 लागू।
• परीक्षार्थी की तीन बार जांच होगी।
• परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही एग्जाम सेंटर पर प्रवेश मिलेगा।
बिहार बोर्ड से जुड़ी तमाम खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
• कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक एवं स्मार्ट घड़ी आदि ले जाना वर्जित । (सूई वाली घड़ी को छूट)
• प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अलग से समय दिया जाएगा।
• परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र (Admit Card) और बॉलपेन (Ball Pen) ही लेकर जाएंगे।
• Admit Card गुम होने पर भी परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।
• हर केंद्र पर हर कक्षा में CCTV Camera से निगरानी होगी।
प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाहन 09:30 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात पूर्वाहन 09:20 बजे तक तथा
द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराहन 01:45 बजे से 10 मिनट पहले अर्थात 01:35 बजे तक ही
परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी की होगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें इस साल इंटर वार्षिक परीक्षा- 2023 में 13 लाख 18 हजार 227 स्टुडेंट शामिल होंगे। इसमें 6,81,795 लड़के
और 6,36,432 लड़कियां शामिल हैं।
परीक्षा आज यानि 01 February 2023 से शुरू हो रही हैं, और 11 February, 2023 तक आयोजित होगी।