खुशखबरी: वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) की छात्राओं को मिलेगी कन्या उत्थान राशि, यहां देखे पुरी खबर
Kanya Utthan Yojana Online Form 2023:- चालू वित्तीय वर्ष में, स्नातक पास छात्राएं अब प्रोत्साहन राशि ( 50 हजार रुपये ) पाने के लिए अपने College में आवेदन नहीं करेंगी , बल्कि शिक्षा विभाग के Portal पर Online Apply करेंगी ।
BRABU बिहार विवि के Vocational Course पढ़ने वाली छात्राओं को भी अब Kanya Utthan की राशि दी जाएगी।
इसकी जानकारी BRABU के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में इसकी सहमति मिल गई है।
कन्या उत्थान योजना से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
लंबे समय से वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) की छात्राओं को Kanya Utthan की राशि का मामला अटका हुआ था।