PM Kisan Samman Nidhi E-kyc 2023 । PM Kisan E-Kyc Status Check

PM Kisan Samman Nidhi E-kyc 2023 । पीएम किसान सम्मान निधि ईकेवाइसी 2023

PM Kisan Samman Nidhi E-kyc 2023 :- E-KYC पीएम किसान सम्मान निधि पाने के लिए केन्द्र सरकार ने यह नई व्यवस्था की है। लाभार्थी पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपना ईकेवाइसी कर सकते हैं।

सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 28.01.2023 तक e-KYC सत्यापन कार्य करना सुनिश्चित करें, जो किसान इस बार E-KYC नहीं करेंगे, उन्हें सम्मान निधि का भुगतान नहीं हो पाएगा।

आपको बता दें बिहार में 16.74 लाख लाभुकों का e-KYC सत्यापन लम्बित है।

सरकार की इस नई व्यवस्था में जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक होगा, वह घर से ही E-KYC कर सकते हैं।

लेकिन जिनका मोबाइल आधार से लिंक नहीं होगा उन्हें निकट के CSC केन्द्र में जाना होगा।

केन्द्र सरकार ने 01 December, 2019 से इस योजना में भुगतान को आधार बेस्ड कर दिया है। लिहाजा, किसानों को आधार कार्ड के आधार पर ही भुगतान होता है।

PM Kisan E-Kyc Status Check Click Here

Check PM Kisan E-Kyc List Click Here

PM Kisan E-Kyc Online Click Here

PM Kisan E-Kyc Online From CSC Click Here

Telegram Group Join Now

WhatsApp Group Join Now 

Official Website Click Here

PM Kisan Payment Status Check Click Here