Matric Pass Scholarship 2022 - 2023 । E-kalyan Scholarship 2023। Students List जारी

Matric Pass Scholarship 2022 - 2023 । E-kalyan Scholarship 2023

Matric Pass Scholarship 2022:- जो भी छात्र या छात्रा मैट्रिक 2022 में उत्तीर्ण हुए हैं प्रथम या द्वितीय श्रेणी से उनके लिए अच्छी खबर, 

आपको बता दें मैट्रिक प्रोत्साहन राशि 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01.01.2023 से ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

किन किन छात्रों को मिलेगा यह राशि ?  क्या-क्या दस्तावेज लगेगा । इस योजना के लिए कौन-कौन योग्य होंगे। 

तथा इसका आवेदन कहा से होगा। इन सभी जानकारी को आपके साथ साझा करने वाले हैं । इसलिए आप इस पोस्ट को पुरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।



Bihar Board Matric 2nd Division करने वाले को कितना मिलेगा राशि और किसको ?

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेघवृती योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के बालक बालिका को 1st Division करने पर 10000 का प्रोत्साहन तथा 2nd Division करने पर ₹8000 का राशि दिया जाता है।

मुख्य रुप से 2nd Division करने पर ₹8000 का प्रोत्साहन राशि केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के बालक बालिका को ही मिलता है।

यह योजना मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेघवृती के अंतर्गत आता है।


Bihar Board Matric 1st Division करने वाले को कितना मिलेगा राशि और किसको ?

बिहार बोर्ड से 1st Division करने पर 10000 का प्रोत्साहन राशि सभी जाती के बालक बालिका को मिलता है। और यह योजना मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आता है।

Bihar 10th Pass Scholarship 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

मैट्रिक मार्कशीट

• आधार कार्ड

• मोबाईल नम्बर

• बैंक पासबुक

• आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)

नोट बैंक पासबुक छात्रों के नाम से होना चाहिए। 


Bihar 10th Pass Scholarship 2022 के लिए योग्य स्टुडेंट :- 

• उम्मीदवार बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।

• उम्मीदवार बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए

• उम्मीदवार का आय प्रमाणपत्र 150000 से कम होना चाहिए।

इस योजना का आवेदन ई-कल्याण पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन किया जाना हैं। जिसका लिंक निचे दिया गया है। जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से आवदेन कर पायेंगे।


Start Date- 01/01/2023



Last Date- 28/02/2023

31/03/2023



Log In

Click Here

Online Apply 

Click here

Form status

Click here

Payment Status Check

Click here

WhatsApp group

Join now

Official Notification 

Click here

Payment Done List 

Click here

Telegram group

Join now

Official website

Click here



WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now