KGBV Recruitment 2022 Total Post - 3976 । Merit List जारी
KGBV Recruitment 2022:- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे
सहायक रसोईया व चौकीदार और वार्डेन सह-शिक्षिका के भर्ती के लिए कुल 3 हजार 976 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 December, 2022 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 20 January, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
KGBV Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications):-
• अनुसेवक - मैट्रिक उत्तीर्ण
• चौकीदार / रात्रि प्रहरी - मैट्रिक उत्तीर्ण
• मुख्य रसोईया - पंचम या मैट्रिक उत्तीर्ण
• सहायक रसोईया - पंचम या मैट्रिक उत्तीर्ण
• वार्डन सह-शिक्षिका - स्नातक (किसी भी विषय में) साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय प्रशिक्षण या 2 वर्षीय DELEd या बी० एड. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातकोत्तर हो
• अंशकालिक शिक्षिका ( भाषा) - स्नातक (हिन्दी / अंग्रेजी विषय में) साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय प्रशिक्षण या 2 वर्षीय DELEd या बी० एड. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातकोत्तर हो
• अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) - स्नातक (रसायन / भौतिकी के साथ गणित या जीवविज्ञान) साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय प्रशिक्षण या 2 वर्षीय DELEd या बी० एड. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातकोत्तर हो
• अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक (इतिहास अर्थशास्त्र भूगोल, राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र गृह विज्ञान, मनोविज्ञान में किसी दो विषय में उत्तीर्ण, जिनमें एक विषय अनिवार्यत इतिहास / भूगोल या गृहविज्ञान / मनोविज्ञान या अर्थशास्त्र / राजनीति शस्त्र हो) साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय प्रशिक्षण या 2 वर्षीय DELEd या बी० एड. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातकोत्तर हो
• लेखापाल सह -सहायक - बी० कॉम०
KGBV Recruitment 2022 की चयन प्रक्रिया (Selection Process):-
• वार्डन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका एवं लेखापाल के पद हेतु 100 अंको की लिखित परीक्षा (ऑनलाईन या ऑफलाईन) आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए अंतर्विक्षा नहीं ली जाएगी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होना ।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
• अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया हेतु 100 अंको की अंतर्विक्षा ली जाएगी। इन पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
• प्रश्न पत्र में 2-2 अंको के 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ (Objective type) प्रश्न होंगे।
• सभी प्रश्नों में चार-चार विकल्प होंगे। सभी प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे।
KGBV Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा (Age Limitation) :-
न्यूनतम उम्र (Minimum Age):- 21 Year
अधिकतम उम्र (Maximam Age)
• UR (male) - 37 years
• BC/EBC/UR (female) - 40 years
• SC / ST - 42 years
KGBV Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee) :-
• वार्डेन सह-शिक्षिका / अंशकालिक शिक्षिका / लेखापाल के पद हेतु परीक्षा शुल्क के रूप में महिला (सभी कोटि की ) / दिव्यांग अभ्यर्थि :- 400/-
• अनुसेवक / रात्रि प्रहरी / मुख्य रसोईया / सहायक रसोईया के पद हेतु अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
KGBV Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि (Important Date):-
Online Start:- 19/12/2022
Last Date :- 10/01/2023 20/01/2023
Exam Date - 13 to 17 March 2023
NOTE:- चौकीदार / रात्रि प्रहरी पद के लिए पुरूष एवं महिला दोनों उम्मीदवार हो सकते हैं। शेष सभी पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है।
Important Links:-
Download Merit List Click Here
Check Result Click Here
Download Admit Card Click Here
Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Official Website Click Here