पूर्वी चम्पारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड में दिव्यांग नाबालिक के साथ हुई गैंग रेप का हुआ खुलासा, मुखिया सहित तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ प्राथमिकी

पूर्वी चम्पारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड में दिव्यांग नाबालिक के साथ हुई गैंग रेप का हुआ खुलासा, मुखिया सहित तीन के विरुद्ध दर्ज हुआ प्राथमिकी

पूर्वी चम्पारण :-  संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गैंग रेप का पुलिस ने किया खुलसा मुख्य आरोपी मंजीत मिश्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पीड़ित दिव्यांग नाबालिक बच्ची की माँ ने 

पंचायत के मुखिया सहित तीन के विरुद्ध दर्ज कराया था प्राथमिकी । पंचायत के मुखिया पर पीड़ित को केस करने से रोकने व

पंचायती कर मामला रफा दफा करने का आरोप । संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिसम्बर को गरीब परिवार के दिव्यांग नाबालिक युवती का हुआ था गैंग रेप ।



मोतिहारी जिला के संग्रामपुर प्रखंड में एक गूंगी नाबालिक बच्ची को जबरदस्ती शराब पिलाकर बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया ।

मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने गैंग रेप के आरोपियों के गिरफ्तारी के एसआईटी टीम का किया गठन । पीड़ित बच्ची का पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा मेडिकल जांच । 

वही अरेराज डीएसपी ने बताया कि अबतक के जनकारी के अनुसार घटना एक दिसम्बर की रात्रि कि बतायी जा रही है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की गई है। सभी आरोपी घर छोड़ फरार बताए जा रहे।

WhatsApp Group Join Now 

Video Available Click to See

पीड़ित द्वारा पुलिस को देरी से सूचना के कारण आरोपी घर छोड़ फरार बताए जा रहे। एसपी के निर्देश पर आरोपियों के त्वरित कुर्की जप्ती के लिए पुलिस करवाई में जुटी है । 

वही एसआईटी लगातार छापेमरी में जुटी है।संग्रामपुर थाना क्षेत्र की एक गांव का मामला।

REPORTING BY - KAISHER REJA