Bihar Police New Vacancy Update For 2023 - Total Post- 62000

Bihar Police New Vacancy Update For 2023 - Total Post- 62000

Bihar Police New Vacancy Update For 2023:- यदी आप 10वी या 12वीं (10+2) उत्तीर्ण हो चुके हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको जल्द सुनहरा अवसर मिलने वाला है। 

बिहार पुलिस में लगभग 62,000 पदों पर बहाली होगी। अफसरों के मुताबिक दिसंबर माह के अंत में या जनवरी में इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 


पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिनों जिला और इकाइयों से सिपाही के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। यह आंकड़ा मुख्यालय को प्राप्त हो चुका है। Bihar Police में वर्तमान में स्वीकृत सिपाहियों के पद में से करीब 6500 पद रिक्त हैं। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

अधिकारियों के मुताबिक गृह विभाग में Daroga, ASI, Havaldar, सिपाही व चालक सिपाही के करीब 74 हजार पदों के सृजन की कार्रवाई जारी है। 

इनमें 56 हजार के आसपास ऐसे पद होंगे, जिन्हें सीधी नियुक्ति से भरा जाएगा।


वहीं, दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के अलावा SI & Havaldar के पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा। SI & Havaldar के पद प्रोन्नति वाले पदों में आते हैं। 

अफसरों के मुताबिक पदों के सृजन का कार्य अंतिम चरण में है। कागजी कार्रवाई के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी को भेजा जाएगा।

Bihar Police New Vacancy 2023 में सृजित होने वाले पद :-

• Daroga - 23000

• ASI - 1800

• Havaldar - 4000

• सिपाही - 35000

• चालक सिपाही - 9000

Download News Paper Cutting Click Here