BSEB 10th Dummy Admit Card For Exam 2023 जारी

BSEB 10th Dummy Admit Card For Exam 2023 जारी । मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड

BSEB 10th Dummy Admit Card 2023 :- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023, में शामिल होने वाले छात्र-छात्रा के भरे गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनका Dummy Admit Card बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी किये गये Dummy Admit Card में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता-पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो या कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा किया जायेगा।

Download 10th Second Dummy Admit Card Link-1 । Link-2 

Download 12th Second Dummy Admit Card Click Here

डमी एडमिट कार्ड (Dummy Admit Card) में यदि त्रुटि पायी जाती है तो छात्र-छात्रा स्वयं उस त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ 

उसकी एक प्रति फोटोकॉपी अपने विद्यालय प्रधान को सुधार हेतु उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के उक्त विवरण में ऑनलाइन त्रुटि का सुधार किया जायेगा।

बिहार बोर्ड से जुड़ी तमाम खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम और WhatsApp Group को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

डमी एडमिट कार्ड (Dummy Admit Card) समिति के वेबसाइट पर त्रुटि सुधार हेतु 18 November, 2022 01 December, 2022 तक अपलोड रहेगा। इससे पूर्व में छात्र-छात्रा अपने Dummy Admit Card मे हुई त्रुटी को सुधार करायेंगे।