Southern Railway Apprentice Recruitment 2022- News Sangram

Southern Railway Apprentice Recruitment 2022- News Sangram

Southern Railway Apprentice Recruitment 2022:- यदी आप 10वी या 12वीं (10+2) उत्तीर्ण हो चुके हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, साउदर्न रेलवे (Southern Railway) ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर भर्ती निकाली है। 

आपको बता दें ये भर्तियां तीन कैटेगरी में होंगी। एक कैटेगरी उन अभ्यर्थियों के लिए जो साधारण 10वीं पास हैं, दूसरी कैटेगरी की भर्ती उनके लिए जो साधारण 12वीं (10+2) पास है,

और तीसरी कैटेगरी ITI Diploma Certificate धारकों के लिए है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। 

आवेदन की प्रक्रिया 01 October 2022 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 31 October 2022 है।


Southern Railway Apprentice Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications):-

कुछ पदों के लिए उम्मीदवार - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा पास हो। 

• कुछ पदों के लिए उम्मीदवार - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं (10+2) की परीक्षा पास हो।

• कुछ पदों के लिए उम्मीदवार - पद से संबंधित ट्रेड में ITI Diploma Certificate होना चाहिए 


Southern Railway Apprentice Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा (Age Limitation):-

आयु की गणना - 29/09/2022
  • न्यूनतम उम्र (Minimum Age):- 15
  • अधिकतम उम्र (Maximum Age):- 22 - 24 (Post Wise)
Note:- अधिक जानकारी हेतु Official Notification देखें।

Southern Railway Apprentice Recruitment 2022

IMPORTANT DATE

APPLICATION FEE

START DATE- 01/10/2022

LAST DATE – 31/10/2022

 

GENERAL/OBC- 100/-

 

SC/ST/PH- 00/-


All Category Female- 0

 

PAYNENT MODE -ONLINE


ONLINE APPLY

CLICK HERE

LOG IN

CLICK HERE

OFFICIAL NOTIFICATION

CLICK HERE

TELEGRAM GROUP

CLICK HERE

WHATAPP GROUP

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE



Southern Railway Apprentice Recruitment 2022 की चयन प्रक्रिया (Selection Process):-

Apprentice की इस भर्ती के लिए कोई Exam और इंटरव्यू (Interview) नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा, 12वीं कक्षा व ITI Diploma में प्राप्त अंको के आधार पर होगी।