BPSC 67th Combined Pre Exam Recruitment 2021 । Provisional Answer Key जारी

BPSC 67th Combined Pre Exam Recruitment 2021 । Provisional Answer Key जारी

BPSC 67th Combined Pre Exam Recruitment 2021 :- 67वी संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के अन्तर्गत सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा दिनांक 30 September, 2022 को राज्य के 38 जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। 

सामान्य अध्ययन विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ABC एवं 'D' के सभी प्रश्नों के Provisional Answer दिनांक 01.10.2022 को प्रकाशित कर दिया गया है।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित (appeared) उम्मीदवार, उक्त विषय के किसी भी प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला के किसी भी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर किसी भी तरह की आपत्ति हो, तो वे इस सम्बन्ध में प्रामाणिक स्रोत / साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति / सुझाव नीचे दिये गये। 

आपत्ति प्रपत्र में नाम, अनुक्रमांक एवं पता के साथ संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, BPSC 15. नेहरू पथ (बेली रोड), पटना 800001 को स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजेंगे ।

कि वह दिनांक 12 October, 2022 की संध्या 5.00 बजे तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में प्राप्त हो जाए। लिफाफा पर परीक्षा का नाम अवश्य लिखें। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव पर विचार नहीं किया जायगा।

Provisional Answer Key Download Click Here

Telegram Group Join Now 

Provisional Answer Key Notice Download Click Here 

जानकारी के अनुसार 15 November, 2022 तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वही दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।