BRABU TDC Part-1 Exam : स्नातक सत्र- 2021-24 पार्ट-वन की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां देखे

BRABU TDC Part-1 Exam : स्नातक सत्र- 2021-24 पार्ट-वन की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यहां देखे

BRABU T.D.C PART-1 Exam Form 2022:- स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- 1 का Exam Form भरने की तिथि विस्तारित कर दिया गया है। 

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने अधिसुचना जारी कर बताया कि 


बिना विलंब शुल्क के 27 से 28 September, 2022 तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी अब छात्र स्नातक पार्ट -I परीक्षा 2022 का परीक्षा प्रपत्र दिनांक 12.10.2022 से 13.10.2022 के दिन के 2.00 बजे तक 500रू विलंब शुल्क के साथ लिया जाएगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- 1 का Exam दिनांक 18.10.2022 से प्रारम्भ होगी।

बिहार विवि यानी BRABU से जुड़ी तमाम खबरों के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


प्राचार्य / प्राचार्या से अनुरोध है कि छात्रों को Exam Form भरवाने की प्रक्रिया इस प्रकार करना है :-

• पोर्टल से परीक्षा फार्म डाउनलोड कर सम्बन्धित छात्र को दिया जायेगा। 

• छात्र अपने प्रपत्र को सावधानी पूर्वक जाँच कर लेंगे। किसी तरह के सुधार की जरूरत होने पर कलम से ही प्रपत्र पर सुधार कर अपना Signature कर प्रपत्र पर अपना Passport Size का Photo चिपका कर महाविद्यालय में जमा करेंगे।

• छात्र Exam Fee जमा कर पावती रसीद महाविद्यालय में जमा करेंगे।

• महाविद्यालय छात्रों के परीक्षा प्रपत्र को UMIS Portal पर Upload करेंगे। 

• महाविद्यालय को अपने स्तर से छात्रों से लिए गए राशि एवं अल्फावेट का कॉपी तीन सेट में विश्वविद्यालय में जमा करना है।