Bihar Board Previous Certificate: बिहार बोर्ड ने 39 साल पहले के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, यहां से चेक करे

Bihar Board Previous Certificate: बिहार बोर्ड ने 39 साल पहले के सर्टिफिकेट को किया ऑनलाइन, यहां से चेक करे 

Bihar Board Previous Certificate:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 39 साल के सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन हो गए हैं। Matric या Inter उत्तीर्ण छात्र अपना Marsheet और मूल प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी के लिए ईमेल से आवेदन कर सकते हैं। प्रमाणपत्र उनके ईमेल पर ही भेजे जाएंगे।


बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर के 1983 से अब तक के सभी प्रमाण पत्र को Digital कर दिया है। बोर्ड द्वारा पहले मैनुअल प्रमाण पत्र दिया जाता था। अगर किसी छात्र को अपना द्वितीय मूल प्रमाण पत्र चाहिए होता तो उन्हें offline apply करना होता था। इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र मिलता था। क्योंकि 2010 के पहले मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र डिजिटल नहीं थे।


लेकिन अब बिहार बोर्ड ने 2010 के पहले और 1983 तक के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल कर दिया है। 1960 से 1982 तक के प्रमाणपत्र भी जल्द होंगे ऑनलाइन।

Matric & Inter Certificate Online Verification Click Here 

बिहार बोर्ड से जुड़ी तमाम खबरों सभी के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

आपको बता दें BSEB की स्थापना 1952 में हुई थी। बोर्ड द्वारा 1960 से 1982 तक के प्रमाण पत्र को डिजिटल किया जायेगा। प्रमाण पत्र के डिजिटल होने से बिहार बोर्ड के लाखों छात्रों को फायदा होगा।

छात्र Online के साथ Offline भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अब छात्रों को पटना आने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र देश भर के किसी भी कोने से Online Apply कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से किया जा सकता है। 

BSEB की मानें तो छात्र द्वारा सही जानकारी के साथ आवेदन करने पर कुछ ही घंटों में प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाता है। 

सूत्रों की मानें तो प्रमाण पत्र को डिजिटल करने में कई ऐसे छात्र पकड़ में आ रहे हैं, जिन्होंने उम्र छुपा कर दो-दो बार मैट्रिक परीक्षा दी है। ऐसे छात्रों की सूची भी बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही है।