BRABU ने सभी कॉलेजों में स्नातक नामांकन के लिए एक समान शुल्क किया तय, SC/ST Girls को किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेने के संबंध में ये है दिशा निर्देश, यहां देखे संपूर्ण जानकारी
BRABU Muzaffarpur:- बिहार विवि ने सभी कॉलेजों में स्नातक (Graduation) में Admission के लिए एक समान शुल्क शनिवार को निर्धारित कर दिया ।
आपको बता दें कला और वाणिज्य में 3,000 तो साइंस में 3200 रुपये नामांकन शुल्क (Admission Fees) छात्रों को देना होगा। वहीं, छात्रों से शिक्षण शुल्क अलग से लिया जाएगा।
बिहार विवि की नामांकन समिति की 26 July 2022 को आयोजित बैठक में इस पर Admission Committee से निर्णय लिया गया था।
कॉलेजों में नामांकन शुल्क में एकरूपता लाने के लिए स्नातक स्तर पर Art's और Commerce संकाय में छात्रों का Admission Fees वर्तमान सत्र से 3000 तथा Science संकाय में 3200 रुपये लिया जाएगा।
विवि के कुलसचिव डॉ. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि इसके नामांकन के अतिरिक्त शिक्षण शुल्क लिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा निर्देशित SC/ST Girls को किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेने के संबंध में बैठक में यह निर्णय लिया गया
बिहार यूनीवर्सिटी/बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
की नामांकन के समय छात्रा एवं SC/ST कोटे से नामांकित छात्र/छात्राओं से शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि की मांग राज्य सरकार से की जाएगी।
तथा राशि प्राप्त होने के पश्चात् नामांकित छात्रा एवं SC/ST संवर्ग के छात्र/छात्राओं को राशि चेक के माध्यम लौटा दी जाएगी तथा इसकी सूचना एवं सूची राज्य सरकार को भेज दी जाएगी।
सभी College को निर्देश दिया गया है है। कि इसके तहत ही विद्यार्थियों का Admission लिया जाए।
BRABU में स्नातक (Graduation) में Admission Fees सभी कॉलेजों में अभी अलग-अलग तरह का था। संबंद्ध कॉलेज से लेकर अंगीभूत कॉलेजों तक में छात्रों से अलग-अलग Admission Fees लिया जा रहा था ।
किसी कॉलेज में 1600 शुल्क तो किसी में 4 हजार रुपये Admission Fees था। कुछ ही दूरी पर ही शुल्क बदल जा रहा था ।