स्नातक पार्ट टू की परीक्षा इसी माह करीब एक लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, इस दिन भेजा जायेगा एडमिट कार्ड
BRABU TDC Part 2 Exam 2021:- स्नातक (सत्र 2019-22 ) Part- 2 की परीक्षा इसी महीने शुरू होगी. विवि की ओर से 20 से 25 July, 2022 के बीच परीक्षा शुरू कराने को लेकर तैयारी चल रही है।
अभी 14 July, 2022 तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जाना है. 17 से 18 July, 2022 तक सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा।
बिहार यूनीवर्सिटी/बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि कई कॉलेजों में प्रतिष्ठा और सब्सिडियरी को मिलाकर करीब ढाई हजार विद्यार्थी राजनीति विज्ञान और इतिहास में हैं. इसके चलते केंद्रों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. पहले 30 से 35 केंद्रों पर TDC Part-2 Exam होती थी. इस बार करीब 50 परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.
College में जिन विद्यार्थियों का Exam Form किसी कारण से नहीं भरा जा सका है या कॉलेज ने विद्यार्थी का फॉर्म अपडेट नहीं किया है, वे 14 July, 2022 तक हर हाल में जमा करा दें।