BRABU T.D.C. Part-2 Exam 2021 स्थगित

BRABU T.D.C. Part-2 Exam 2021: स्थगित की गई पार्ट-2 की परीक्षा, जाने क्या है पुरा मामला, कब जारी होगा नया कार्यक्रम

BRABU T.D.C. Part-2 Exam 2021:- BRABU बिहार विवि में कार्यक्रम जारी होने के अगले दिन ही स्नातक T.D.C. Part-2 सत्र 2019-2022 की परीक्षा स्थगित कर दी गई। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है। परीक्षा 26 July, 2022 से होनी थी। बताया कि इसी महीने परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी।

BRABU T.D.C. Part-2 Exam 2021 से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group को ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार T.D.C. Part-2 परीक्षा का जो कार्यक्रम जारी किया गया था उसमें कई परीक्षाएं विवि की छुट्टियों के दिन रखी गई थीं। विभाग को College की ओर से बताने पर इसे Postponed किया गया।