RRB RRC Group D Exam 2022 । Answer Key जारी

RRB RRC Group D Exam 2022 : Answer Key जारी 

RRB RRC Group D Vacancy 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRC Group D भर्ती 2019 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. RRC Group D भर्ती परीक्षा 17 August, 2022 से शुरू होगी।

आपको बता दें इस रेलवे भर्ती परीक्षा का आयोजन कई फेज में किया जाएगा. परीक्षा Covid Protocol के अनुसार आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कुल करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने RRC Group D भर्ती के लिए आवेदन किया है.

RRB RRC Group D Vacancy 2019 एडमिट कार्ड कब जारी होगी?

RRB RRC Group D Vacancy 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. जबकि, एग्जाम सिटी डिटेल की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले संभतह जारी हो सकती हैं।


RRB RRC Group D Result 2022 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


RRB RRC Group D Vacancy 2019 का परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

RRB Group D भर्ती परीक्षा में कुल 100 Questions पूछे जाएंगे. इसमें सामान्य जागरूकता और Current affairs के 20 अंक के प्रश्न होंगे. 

जबकि गणित और विज्ञान के 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से जुड़े 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए एक घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.

RRB RRC Group D भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया क्या होगी?

उम्मीदवारों की भर्ती तीन चरणों की Selection Process के आधार पर की जाएगी. जिसमें सबसे पहले CBT होगा, 

एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और फिर मेडिकल टेस्ट व Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा।

ई-कॉल लेटर (Admit Card) की डाउनलोडिंग परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले शुरू हो जाएगी।

CBT Phase-I Exam Date:- 17-08-2022 to 25-08-2022

• CBT Phase-II Exam Date:- 26-08-2022 to 08-09-2022

• CBT Phase-III Exam Date:- 08-09-2022 to 19-09-2022

• CBT Phase-4 Exam Date:- 19-09-2022 to 07-10-2022

• CBT Phase-5 Exam Date:- 06-10-2022 to 11-10-2022

RRB Group'D' आंसर की 14 October, 2022 यानी आज दोपहर 1:00 बजे जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना क्वेश्चन पेपर और Answer Key एवं रिस्पांस शीट देख सकेंगे। 

इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को Answer Key पर आपत्ति है। वह 15 October, 2022 को दोपहर 10:00 बजे से 19 October, 2022 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसमें प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने का शुल्क 50 रुपए रखा गया है।


Important Links:-

Download Answer Key Link-1 । Link-2

Admit Card Download Click Here 

Check Exam City Detail And Exam Date Click Here । Click Here 

Check Application Status Click Here 

Travel Authority for SC/ST Downloading Click Here  

Forget Registration Number Click Here 

Help Desk Click Here 

Online Mock Test Click Here 

CBT Phase-I Notification Click Here 

Exam Official Notice Click Here

Telegram Group Join Now