Bihar Integrated 4 Year B.Ed. Combined Entrance Test Form 2022 । Result जारी

Bihar Integrated 4 Year B.Ed. Combined Entrance Test Form 2022 
(For B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed.) । Result जारी 

Bihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test Form 2022:- चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन लेने को प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

इंटर पास अभ्यर्थी 01 July 2022 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 August 2022 तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है।


चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन और सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का दायित्व ललित नारयण मिथिला विवि को सौंपा गया है।

4 Year B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. इंटिग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता :-

• ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी / 10+2 अथवा इसके समतुल्य परीक्षा में न्यूनतम 50% Marks प्राप्त किये हो, वे इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं।


4 Year B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. प्रवेश परीक्षा का प्रारूप:- 

• प्रवेश परीक्षा अवधि 2 घंटा की होगी। अभ्यर्थियों को 120 बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देना होगा प्रत्येक प्रश्न में चार अपेक्षित उत्तर होंगे जिनमें से उन्हें सबसे उचित उत्तर चुनना होगा और उन्हें प्रश्नपुस्तिका के साथ प्रदान की गई OMR Sheet पर चिहित करना होगा। OMR Sheet पर उत्तर को चिह्नित करने के लिए उन्हें केवल नीले/ काले बॉलपेन का उपयोग करना होगा ।

काउंसिलिंग एवं नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन दिनांक 06.09.2022 से 12.09.2022 तक ही होगा।

Bihar Integrated 4 Year B.Ed. Combined Entrance Test Form 2022

(For B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed.)

IMPORTANT DATE

APPLICATION FEE

START DATE- 01/07/2022

LAST DATE – 10/08/2022

Editing & Last Date Of Payment- 11/08/2022 to 12/08/2022

Exam Date- 28/08/2022 

Result Date- 02/09/2022

Registration For Counselling- 06.09.2022 to 12.09.2022

Counselling Date- na

Commencement Of Classes- na

 

GENERAL- 1000/-

 

EBC/BC/Women/EWS/ Differentlyabled - 750/

 

SC/ST/ - 500/-

 

PAYMENT MODE -ONLINE

Result Check 

CLICK HERE

LOG IN

CLICK HERE

OFFICIAL NOTIFICATION

CLICK HERE

TELEGRAM GROUP

CLICK HERE

WHATAPP GROUP

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE

CLICK HERE