मुख्यमंत्री स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना के लिए Online Apply की प्रक्रिया अगले माह होगी शुरू

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Form 2022: मुख्यमंत्री स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना के लिए Online Apply की प्रक्रिया अगले माह होगी शुरू

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Form 2022 :- चालू वित्तीय वर्ष में, स्नातक पास छात्राएं अब प्रोत्साहन राशि 50,000 हजार रुपये पाने के लिए अपने College में आवेदन नहीं करेंगी , बल्कि शिक्षा विभाग के Portal पर अगले माह से Online Apply करेंगी ।

विभाग ने विश्वविद्यालयों में Verification के लिए आवेदनों के लंबित रहने या देर से होने के चलते यह व्यवस्था की है शिक्षा विभाग ने एक पोर्टल को अंतिम रूप दे दिया है उसकी खासियत है कि पात्र छात्राएं आवेदन करेंगी गलत नाम से आवेदन पोर्टल पर Upload नहीं हो सकेगा ।

Kanya Utthan Yojana 2022 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now


आवेदन के समय ही Applicants Name, College Name , विश्वविद्यालय के नाम और किस विषय में मान्तया मिली है , इसकी भी जांच हो जाएगी ।


विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 1 April , 2021 के बाद Graduation Pass छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25,000 के बजाय 50,000 हजार रुपये दिए जाएंगे । इसके लिए July से पोर्टल पर स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को आवेदन करना अनिवार्य होगा । 

इस संबंध में विभाग की ओर से सभी कुलसचिवों को निर्देश दिया गया है 1 April , 2021 के पहले स्नातक पास जिन छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी हुए है ,उन्हें 25,000 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलनी है ।