Bihar D.El.Ed Admission 2022: डीएलएड नामांकन के लिए कंप्यूटर से होगी परीक्षा

Bihar D.El.Ed Admission 2022: डीएलएड नामांकन के लिए कंप्यूटर से होगी परीक्षा

Bihar D.El.Ed Admission 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सहमति के आधार पर शिक्षा विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया कि BSEB द्वारा D.El.Ed. सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं मेघासूची तथा च्वाईस के आधार पर नामांकन हेतु प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जाएगा।


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण फ़ैसला लिया गया, राज्य के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी टीचर्स कालेजों के D.El.Ed (प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए इस साल से कंप्यूटर आधारित संयुक्त जांच प्रवेश परीक्षा होगी।



शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के मुताबिक डी०एल०एड० में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परेशानियों एवं मेघा को अनदेखा करने की शिकायतों को देखते हुये बिहार सरकार ने पहली बार राज्य के सभी संस्थानों (निजी संस्थानों सहित ) में D.El.Ed. के वर्ष 2022-24 के सत्र में प्रवेश के लिए संयुक्त Computer Based Test लेने का निर्णय किया है।

राज्य सरकार द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इससे मेधावी छात्रों को लाभ होगा तथा मेधा के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा।

Bihar D.El.Ed Admission 2022 से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group को ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा के लिए आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ कर दें. परीक्षा अगस्त में आयोजित कराने का आदेश दिया गया है।