गाड़ी चोर गिरोह संग्रामपुर में हुआ एक्टिव, आम लोगों में डर का माहौल।

गाड़ी चोर गिरोह संग्रामपुर में हुआ एक्टिव, आम लोगों में डर का माहौल।

पूर्वी चम्पारण:- संग्रामपुर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ते देख लोगों में दहशत का माहौल, लोग अपने गाड़ी को दरवाजे पर रखने में भी घबरा रहे हैं और गाड़ी को घर में रखना शुरू कर दिया हैं ये आम आदमी का हालत है।

आज प्रशासन के नाक के नीचे से बाजार से सुपर स्प्लेंडर बाइक की चोरी हुई जो थाना से मात्र 10 कदम की दूरी पर है, इसके पहले भी काफी मरतबा बाजार से गाड़ी चोरी हो चुकी है।

साथ ही आपको बता दें हाल ही में संग्रामपुर थाना छेत्र से ही एक पिकअप को भाड़ा कर ड्राइवर को बेहोश कर साहेबगंज थाना क्षेत्र में फेंक कर पिकअप की चोरी कि गई। यह घटना दिनांक 02/06/2022 को हुई,

वही दिनांक 05/06/2022 को स्कॉर्पियो की चोरी हो गई और आज सुपर स्प्लेंडर बाइक की चोरी हुई जिसका Registration Number- BR05AD9687 हैं, इसके आलोक में थाना में आवेदन पड़ने के बाद प्रशासन जांच में जुटी।

REPORTING BY - KAISHER REJA