Inter Compartmental Exam 2022: इंटर कंपार्टमेंटल के कॉपीयो का मूल्यांकन 07 May से, जानिए आखिर कब आयेगा रिजल्ट ?

Inter Compartmental Exam 2022: इंटर कंपार्टमेंटल के कॉपीयो का मूल्यांकन 07 May से, जानिए आखिर कब आयेगा रिजल्ट ?

Inter Compartmental Exam 2022:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दिया गया है।

Inter Compartmental Exam 2022 की कॉपीयो का मूल्यांकन 07 से 09 May, 2022 तक होगा, मूल्यांकन में शामिल होने के लिए परीक्षकों का नियुक्ति पत्र भी BSEB ने जारी कर दिया है। बोर्ड की माने तो पटना, नालंदा, दरभंगा, वैशाली जिले के +2 School के शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया जाएगा।

Inter Compartmental रिजल्ट से जुड़ी अपकमिंग नोटिफिकेशन जानने हेतु हमारे टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें

WhatApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

आपको जानकारी के लिए बता Inter Compartmental Exam 04 May, 2022 को समाप्त हो जाएगी। इसमें कुल 46,988 परीक्षार्थी शामिल थे जिसमें 22378 छात्राएं एवं 24610 छात्र है,  संभवतः Inter Compartmental का रिजल्ट 15 May, 2022 के पूर्व जारी हो सकता है।