BSEB OFSS 11th Admission 2022 : इंटर सत्र 2022-24 में Free में होगा नामांकन,अगले सप्ताह से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
BSEB OFSS 11th Admission 2022 :- मैट्रिक यानि 10वीं पास विद्यार्थी अगर अपने ही School में 11वीं में Admission लेंगे तो उन्हें 11वीं का Admission Fees नहीं देना पड़ेगा। वहीं उनका Admission Free होगा।
यह इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा। वहीं SC और ST के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा।
आपको बता दें अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद बिहार बोर्ड द्वारा OFSS के माध्यम से 11वीं में Admission प्रक्रिया शुरू की जायेगी। छात्रों को 11वीं में नामांकन के लिए Online आवेदन करना होगा।
इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होते ही सबसे पहले आपको हमारे टेलीग्राम ग्रुप और Whatapps ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
Whatapps Group Join Now
Telegram Group Join Now
ऐसे में जो छात्र 11वीं में Admission के लिए अपने स्कूल का विकल्प देंगे तो उन्हें Admission Fees नहीं लगेगा। शिक्षा विभाग के आदेश पर पटना डीईओ ने सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दी है।
समय रहते इसकी जानकारी सभी विद्यार्थियों को देने का निर्देश DEO पटना ने दिया है। छात्र को इसकी जानकारी OFFS में 11वीं नामांकन के ऑनलाइन आवेदन के समय देना होगा।
अनुपस्थित रहने पर नहीं देना होगा शुल्क:-
पहले Absentee Charge देना होता था। लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। विलंब दंड को भी खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा लंच आवर के बाद स्कूल से जाने पर पलायन शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब इस शुल्क को भी खत्म कर दिया गया है। पहले लगातार सात दिनों तक अनुपस्थित रहने पर Re-Admission लेना होता था। लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है।
इन शुल्कों को अब रखा जाएगा विकास कोष में:-
• प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क, भवन निर्माण, मरम्मत
11वीं में अपने ही स्कूल में नामांकन का होगा फायदा
• विद्यार्थी को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी
• स्कूल में ड्रापआउट की समस्या नहीं रहेगी
• छात्र का फोकस अपनी पढ़ाई पर होगा
• Admission लेने में आसानी होगी
डीईओ अमित कुमार ने बताया कि नौंवीं से 12वीं तक के कई शुल्क को हटा दिया गया है। अब नामांकन शुल्क केवल नौंवी में लगेगा।