BRABU TDC Part 1 Exam 2021: स्नातक पार्ट वन की परीक्षा अगले माह
BRABU TDC Part 1 Exam 2021 :- स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2020-23 के छात्रों की परीक्षा में अभी और देरी होगी। अब भी 15 से 20 हजार छात्र-छात्राओं का Exam Form नहीं भरा जा सका है।
इन छात्रों ने Admission तो लिया लेकिन कॉलेज नहीं आ रहे। परीक्षा विभाग 20 April, 2022 तक ऐसे छात्रों को मौका देगा। इसके बाद तीन-चार विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भराए जाएंगे।
स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2020-23 के छात्रों की परीक्षा पिछले 3-4 माह से टलते जा रही है। February-March में परीक्षा लेने का शिड्यूल जारी होना था। लेकिन, BSEB की परीक्षा के कारण सेंटर खाली नहीं होने से Exam टल गई।
TDC Part 1 Exam 2022 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatApp Group ज्वाइन करें
WhatApp Group Join Now
Telegram Group Join Now