Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 : तीन माह में बहाल होंगे छह हजार PDS डीलर
Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 :- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि राज्य है में जन वितरण प्रणाली के 6 हजार डीलरों की तीन महीने के भीतर बहाली होगी.
Covid-19 के कारण इसमें थोड़ी देर हुई है, लेकिन इसकी प्रक्रिया चल रही है, दिनांक 23/03/2022 यानी बुधवार को विधान परिषद में डॉ संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने यह घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 1500 लाभुक पर एक दुकान है. राज्य में PDS की कुल 55 हजार 304 दुकानें स्वीकृत हैं. वर्तमान में कार्य कर रहे दुकानों की संख्या 49 हजार 381 है. वहीं, अन्य करीब 6000 दुकानों के संचालन के लिए डीलरों की बहाली की जा रही है।
इसका आवेदन शुरू होते ही सबसे पहले आपको हमारे टेलीग्राम ग्रुप और Whatapp ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
Whatapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इस बहाली की चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या है, इसकी योग्यता (Eligibility) क्या है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यक है आदि. ये सभी जानकारियां पूर्व बहाली के अनुसार जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Full Details Click Here
Official Notification Click Here
आप अपने जिले NIC Website पर इसके बारे में और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।