Matric Annual Exam 2022 के लिए गाइडलाइन जारी
Matric Annual Exam 2022 :- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022, में शामिल होने वाले विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। जो कुछ इस प्रकार है।
• हर केंद्र के बाहर व आवश्यक स्थानों पर CCTV इंस्टॉल होंगे, वीडियोग्राफी होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे।
• 152 स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, 27 गश्ती दंडाधिकारी, 08 उड़नदस्ता 4 सुपर उड़नदस्ता परीक्षा की निगरानी करेंगे।
• परीक्षार्थी के पास मोबाइल मिलने पर संबंधित वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बीक्षक को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है।
•केंद्र के 200 मीटर परिधि में बंद रहेंगी दुकानें, फोटो कॉपियर्स, कोचिंग सेन्टर, फैक्स, इंटरनेट, साईवर कैफे आदि के संचालक को सूचना दी जाती है।
• अनुमंडल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गतनिषेधाज्ञा लागू करेंगे।
• परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो वीक्षक के साथ-साथ केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी।
• जिला नियंत्रण कक्ष हर गतिविधि पर नजर रखेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0621-2212377 व 2216275 पर संपर्क किया जा सकता है।
17 February, 2022 से दो पालियों में Matric Annual Exam होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ के 10 मिनट पूर्व पहुंचना है। प्रथम पाली की कॉपी सफेद व दूसरी की लाल रंग के कपड़े में होगी।
Matric Annual Exam 2022 से जुड़ी सभी अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम और Whatapps ग्रुप,
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now