पार्ट थ्री की परीक्षा में छात्रों ने कॉपी पर लिखा 'कॉल मी सर' जानिए कब आयेगा रिजल्ट
BRABU BIHAR UNIVERSITY :- स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- थ्री की परीक्षा की कॉपी जांचने के दौरान कॉपियों में छात्रों के तरह-तरह अनुरोध सामने आ रहे हैं। के ऐसे अनुरोध से कॉपी जांचने वाले शिक्षक परेशान हैं।
छात्रों ने कॉपी पर अपने नंबर लिख दिए हैं और लिखा है कि सर, आप कॉल करें, बाकी बात फोन पर होगी। काफी छात्रों में बीमार होने की बात भी लिख दी है।
कॉपी जांच रहे एक परीक्षक ने बताया कि एक कॉपी पर छात्र ने अपना नंबर लिख दिया था और लिखा कि 'Please Call Me' और उसने कॉपी पर Answer भी सही से नहीं लिखा है। कई कॉपियों में ऐसी बातें मिल रही हैं। छात्रों ने इस बार परीक्षा मन से नहीं दी है।
तथा वही एक Economics की कॉपी जांचने वाले एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्र ने कॉपी पर लिखा है कि परीक्षा के दौरान उसकी आंख में काफी दर्द था, इसलिए वह तैयारी नहीं कर सका। परीक्षा उसे पास कर दें, इसके लिए वह उसका उपकार नहीं भूलेगा।
कुछ छात्रों ने लिखा है कि दो वर्ष Corona ने पढ़ाई को प्रभावित किया, स्मार्ट फोन नहीं होने से Online Class भी नहीं कर सका। परीक्षा में फेल हुआ तो कहीं का नहीं रहूंगा। परीक्षकों ने बताया कि हर चौथी-पांचवीं कॉपी में छात्रों की लिखी ऐसी बातें सामने आ रही हैं।
TDC Part 3 Result से जुड़ी सभी अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम और Whatapps ग्रुप को
Whatapps Group Join Now
Telegram Group Join Now
BRABU TDC Part 3 Result 2021 :-
साथ ही आपको बता TDC Part 3 का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है। परीक्षा विभाग के अनुसार, कॉपियों की जांच काफी तेजी से चल रही है। आधी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। कॉपी जांच होने के बाद रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। पार्ट थ्री में 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है। कॉपियों की जांच के लिए इस बार कई परीक्षकों की पहली बार ड्यूटी लगाई गई है।