स्नातक सत्र (2021-24) Honours Subject में 45 से कम अंक वाले छात्रों का होगा नामांकन रद्द
BRABU BIHAR UNIVERSITY :- बिहार विवि में स्नातक सत्र (2021-24) नामांकन में 45 से कम अंक वालों को भी दाखिला ले लिया गया है। जबकि Honours Subject में दाखिला लेने के लिए संबंधित विषय में 45 % अंक होने चाहिए।
संबद्ध कॉलेज से लेकर कुछ बड़े अंगीभूत कॉलेज भी इस गड़बड़ी में शामिल हैं। UMIS की जांच में इसका खुलासा हुआ है।
जांच के बाद दो छात्राओं और एक छात्र का एडमिशन रद्द कर दिया गया है। आगे जांच जारी है। BRABU में अब 108 कॉलेज हैं। इस बार BRABU में 1 लाख 13 हजार 389 छात्रों का दाखिला हुआ है। जबकि, सीटें 1 लाख 56 हजार थीं।
इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद विवि ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जिन दो छात्राओं का नामांकन रद्द हुए हैं, उनका दाखिला एक बड़े कालेज में हुआ था।
एक छात्रा उर्दू और एक जूलॉजी की थी। दोनों को 34 और 35 नंबर थे। इसके अलावा संबद्ध कॉलेज के एक छात्र का भी Admission Cancel किया गया है।
आपको बता यह दाखिला चार महीने तक चला था, BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि कॉलेजों को Registration Slip देने से पहले दो बार नामांकन का Verification किया जाएगा।
एक बार Roll No. देने से पहले वेरिफिकेशन होगा और दूसरी बार Registration Slip जारी करने से पहले जांच की जाएगी। हमलोग इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। आगे भी इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।