Inter Pass Scholarship 2022 । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12वी पास छात्रवृत्ति 2022 । Payment Status Check

Inter Pass Scholarship 2022 । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 12वी पास छात्रवृत्ति 2022 । Payment Status Check

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 :- बिहार बोर्ड से जो भी छात्रा 2021 में इंटर उत्तीर्ण हुई है उनका मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना 10,000/- रूपया प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

छात्रा अपना ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए गए लिंक से कर सकती हैं। सभी कोटि की अविवाहित छात्रा इस योजना की पात्र हैं।


मुख्य्मंत्री कन्या उत्थान योजना में बिहार बोर्ड से 2021 में इंटर उत्तीर्ण केवल छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। 

कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी

• छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
• छात्रा का खुद का बैंक पासबुक
• छात्रा अविवाहित होनी चाहिए
• बैंक अकाउंट-आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
• ALLAHABAD BANK, ANDHRA BANK, CORPORATION BANK, DENA BANK, ORIENTAL BANK OF COMMERCE, SYNDICATE BANK, UNITED BANK OF INDIA, VIJAYA BANK का IFSC Code अनुमति नहीं है।
• जारी सुची में छात्रा का नाम होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

• इंटर मार्कशीट
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• आधार कार्ड 
• बैंक खाता

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत इन्टरमीडिएट उतीर्ण वर्ष 2021-22 में बिहार राज्य क्षेत्रान्तर्गत राजकीय / राजकीयकृत गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) उच्च माध्यमिक विद्यालयों/ अनुदानित विद्यालयों (प्रोजेक्ट विद्यालयों सहित) प्रस्वीकृत एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालय / अनुदानित अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा / संस्कृत से इन्टर उतीर्ण होने पर अविवाहित कन्याओं का ₹10,000/- (दस हजार) मात्र ही आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाना है।

जबकि यह राशि 2021 से 25,000 हजार रुपया दिया जाना था। लेकिन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में 10,000 रूपया देने का ही उल्लेख है। Official Notification Download Click Here

Start Date- 13/01/2022

  • Last Date- 09/06/2022

9th Payment List

Click Here

Online apply

Click here

Log in

Click here

Form status

Click here

Payment Status Check

Click here

WhatApps group

Join now

District wise summary list

Click here

District Wise Total Rejected List

Click here

Telegram group

Join now

Official website

Click here