Service Plus 2022: जाति, आय तथा निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नया लिंक जारी

RTPS Bihar Service Plus 2022 : जाति, आय तथा निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नया लिंक जारी 

Bihar Caste, Resident, Income Certificate Online Apply 2022 :- बिहार में जाति आवासीय आय बनाने के लिए ब्लॉक में आरटीपीएस काउंटर बनाया गया था। जिसके माध्यम से पूर्व में ऑफलाइन फॉर्म फिल करने के पश्चात आवेदन किया जाता था। 

लेकिन यह सुविधा अब हटा दिया गया है जिसे अब ऑनलाइन के माध्यम से सभी लाभार्थी इसका लाभ ले सकते हैं।

जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। RTPS का फुल फॉर्म Right To Public Service है तथा हिंदी में अर्थ लोक सेवा का अधिकार है।


Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र) बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज ::- 

• आधार कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• राशन पत्रिका
• पैन कार्ड
• फोटो स्व-घोषित (Self Attested) 

निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ लेने में तथा इसके अलावा आवेदक को सरकारी नौकरी के लिए भी Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र) की आवश्यकता होती है।

Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) :-

• आवेदक का राशन कार्ड
• आवासीय प्रमाण
• आय विवरण (मासिक वेतन रसीद)
• फोटो स्व-घोषित (Self Attested)

व्यक्ति का वार्षिक आय उसके आय प्रमाण पत्र से पता चलता है। EWS प्रमाण पत्र के लिए आय प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा जैसे स्कॉलरशिप का लाभ लेने हेतु Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) की आवश्यकता होती हैं।

Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र) :-

• आधार कार्ड
• वोटर कार्ड
• पैन कार्ड
• राशन कार्ड
• फोटो स्व-घोषित (Self Attested)

किसी सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त करने के लिए Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र) की आवश्यकता पड़ती है। तथा अपना जाति बताने के लिए भी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग किया जाता है।


बिहार में दो पोर्टल से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन होता है। एक पोर्टल का नाम है RTPS तथा दुसरे का नाम है SERVICE PLUS,

अभी वर्तमान में SERVICE PLUS पोर्टल पर ही जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। तथा एक और नया लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

Caste, Resident, Income Certificate Online Apply

New Link। Click Here

Caste, Resident, Income Certificate Download

Click Here

Ration Card Online Apply 2022

Click Here

Ration Card Download 2022

Click Here

Telegram Group

Click Here

Voter List 2022 PDF Download

Click Here