इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए गाइडलाइन जारी

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए गाइडलाइन जारी

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 :- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। जो कुछ इस प्रकार है।


• इंटरमिडिएट परीक्षा, 2022 के अवसर पर कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों / अभिभावकों को नियमानुसार 2000/- दो हजार रूपये जुर्माना तथा कारावास अथवा दोनो सजा दी जायेगी।

• परीक्षा केन्द्र एवं इसके 500 गज की परिधि में दं०प्र०सं० की धारा 144 लागू हैं।

• परीक्षा केन्द्र पर तथा आस-पास 500 गज की परिधि में लाठी-भाला गडांसा तथा घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

• परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक परीक्षार्थी तथा कर्त्तव्य पर प्रतिनियुक्त व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को 500 गज की दूरी तक प्रवेश पर रोक लगायी जाती है। पाँच व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं होगें।

• परीक्षा अवधि तक परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगायी जाती है।

• कदाचार को रोकने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि के फोटो कॉपियर्स, कोचिंग सेन्टर, फैक्स, इंटरनेट, साईवर कैफे आदि के संचालक को सूचना दी जाती है 


कि यदि इस तरह का कृत उनके संस्थान में पाया जाता है तो उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतः उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रतिष्ठान परीक्षा अवधि 09.00 बजे पूर्वा० से 05.00 बजे अप० तक बन्द रखेंगे।


• परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल ब्लूटूथ, वाट्सअप आदि मोडर्न टैक्नोलॉजी के उपकरण ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। 

इस प्रकार के नकल करने वाले उपकरणों के साथ परीक्षा भीतर प्रवेश नहीं करेगें। यदि किसी परीक्षार्थी के पास इस प्रकार के उपकरण परीक्षा केन्द्र के भीतर पाये जाते है तो उन्हें नियमानुसार दंडित किया जायेगा।

• परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य स्थानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरा के नजर में है। 

इसके मद्देनजर सभी को सूचना दी जाती है कि परीक्षा केन्द्र से दूरी बनाये रखेगें।

बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN करे

OFFICIAL NOTIFICATION

Click Here

12th Model Paper 2022

Click Here

Telegram Group

Click Here

WhatsApp Group

Click Here