PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 10वीं किस्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 10वीं किस्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के किसानों के लिए 10वीं किस्त बहुत जल्द जारी होगी.


मिली जानकारी के अनुसार पुर्व में PM नरेंद्र मोदी किसानों के लिए 19 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी किए थे।


जबकि वही पश्चिम बंगाल के 9.5 लाख किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojana के इस लाभ से वंचित रह गए थे। बताया जा रहा था कि यह ये किसान इस योजना के योग्य नहीं थे। 


इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये का सलाना भेजती है। तीन किस्तों के माध्यम से 2-2 हजार कर के।


बहुत सारे किसान इस योजना से वंचित हो जाते हैं। क्योंकि उनका आधार मिसमैच एव पेमेंट(Payment) पेंडिंग रहता है। और ऐसी परेसानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे किसान आसानी से नीचे दिए लिंक से अपनी वर्तमान स्थिति चेक कर सकते है।



वर्तमान कि स्थिति चेक करने हेतु, किसान अपने Aadhar Number, Account Number, या Mobile Number के द्वारा चेक कर सकते है।


किसान Help Line नंबर

• 011-24300606

• 155261

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों को 10वी क़िस्त का हस्तांतरण और FPOs को इक्विटी अनुदान 1 जनवरी, 2022 | समय: 12 बजे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी हो चुकी है।

Check Payment (Form Current Status)

Click Here

Aadhar e-KYC

Click Here

List PM Kisan

Click Here

TELEGRAM GROUP

Click Here

New Form Apply

Click Here