Bihar PACS Member Online Registration 2021 । बिहार पैक्स सदस्य ऑनलाइन आवेदन 2021

Bihar PACS Member Online Registration 2021 । बिहार पैक्स सदस्य ऑनलाइन आवेदन 2021

Bihar PACS Member Online Registration 2021 :- अगर आप बिहार में पैक्स की सदस्य बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

इसके बाद अगर आप पैक्स की सदस्य बनजाते हैं तो आप काफी आसनी से आप गेहूं व धान की फसलो पर अधिप्राप्ति के तहत अनुदान को प्राप्त कर सकते है और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना, सहकारीता विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही पैक्स की सदस्य बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


पैक्स की सदस्य बनने के फायदे :-

• सभी आवेदक, किसानों को गेंहू व धान की फसल पर अधिप्राप्ति के रूप में, अनुदान प्रदान किया जायेगा,

• सहकारीता बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड अर्थात् के.सी.सी (Kisan Credit Card) भी प्रदान किया जायेगा

• सदस्य बनने पर आपको खाद, बीज दिया जाएगा। इत्यादि

पैक्स की सदस्य बनने के लिए बिहार राज्य का मूल व स्थायी निवासी होना जरूरी है। तथा इसका सदस्य केवल बिहार राज्य के मूल निवासी बन सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :- 

• आधार कार्ड (PDF file only Size should be less than 400 kb)

• बैंक खाता पासबुक

• मोबाइल नंबर

• फोटो (Image Size should be less than 50 kb)

• सिग्नेचर (Image Size should be less than 20 kb)

• दो पैक्स सदस्य का नाम, पिता का नाम तथा सिग्नेचर (JPG file only Image Size should be less than 20 kb)

सदस्यता फॉर्म भरने के बाद प्रपत्र-v और घोषणा पत्र प्रिंट कर ले। और अपना हस्ताक्षर करके प्रपत्र - और घोषणा पत्र ARCS ऑफिस में जमा करे । 

ARCS का मतलब सहायक निबंधक, सहयोग समितियां कार्यालय को कहते है, जो प्रमंडल स्तर पर होता है। अधिक जानकारी के लिए अपने प्रखंड के BCEO (प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी) से सम्पर्क करें।


Online Registration

Click Here

Log In

Click Here

How To Apply

Click Here

WhatsApps Group

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here